Respected members
May this Diwali is the brightest and the happiest time of the year for you….
Wishing you more success and wonderful health….
Wishing you and your family a very Happy,peaceful and prosperous Diwali.🪔🪔
Regards,
Ashok Kumar &Family.
पासवान समाज का नाम रोशन एवं गौरवान्वित करनेवाले, आदरणीय श्री राम विलास पासवान जी के निधन से देश एवं समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
दिल्ली दुसाध परिवार के सभी सदस्यों की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं 😞😞💐💐
आपको एवं आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जय हिंद!
delhidusadhparivaar.org
मई के इस गर्मी भरे मौसम और लॉक डाउन के समय में दुसाध समाज की बेटी 15 वर्षीय सुश्री ज्योति कुमारी पासवान , सुपुत्री श्री मोहन पासवान, ने अपने चोटिल, घायल और बीमार पिता को एक पुरानी साइकिल पर बैठाकर गुड़गांव ( हरियाणा )से दरभंगा (बिहार )करीब 1200 किलोमीटर दूर लेकर सही सलामत और सुरक्षित पहुंच गई यह ज्योति पासवान के शौर्य ,बहादुरी और जज्बे एवं दुसाध समाज के प्राचीन वीरगाथा को दर्शाता हैl दुसाध परिवार इस बहादुर बेटी को सलाम करता है
शांति और अहिंसा के प्रतीक, भगवान बुद्ध को नमन!
आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल्ली दुसाध परिवार
घर पर रहें, सुरक्षित रहें
delhidusadhparivaar.org
Wish you all a very happy Ambedkar Jayanti
Delhi Dusadh Parivaar
delhidusadhparivaar.org
Stay home, Stay safe
डॉ.अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल्ली दुसाध परिवार
delhidusadhparivaar.org
घर पर रहें सुरक्षित रहें
प्रिय सदस्यगण जैसा कि हमें ज्ञात है कि आज 14 अप्रैल है और हमारे आदरणीय बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है हम लोग हर वर्ष किसी न किसी रूप में बाबा साहब की जयंती मनाते हैं और उनके बताए हुए रास्तों पर चलने की कोशिश करते हैं जैसा कि हम जानते हैं कि बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो ,संगठित हो ,और संघर्ष करो lआज के परिपेक्ष्य में हमें बहुत ही ज्यादा शिक्षित और संगठित होने की आवश्यकता है lहमारे बीच आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से हम लोग आपस में तीव्र गति से एक दूसरे से संपर्क में आते रहते हैं और इस प्रकार हम लोग एक दूसरे से जुड़े हुए रहते हैंl अगर हम शिक्षित और संगठित होकर रहते हैं तो यही बाबा साहब के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी , परंतु विडंबना यह है कि हम सभी छोटे-छोटे ग्रुप और कुटुंब में बैठे हुए हैं और जान बूझकर एक दूसरे से आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं और इस भागदौड़ में हमारे लोग जो कमजोर तबके से हैं पीछे रह जाते हैं उनका सुनने वाला कोई भी नहीं है l इस बीच की दूरी को मिटाने के लिए दिल्ली में दुसाध समाज के लोगों ने मिलकर एक सोसाइटी जिसका की नाम है दिल्ली दुसाध परिवार बनाया और इसी सोसाइटी के माध्यम से दिल्ली और देश के अन्य कोने में रहने वाले दुसाध बंधु जुड़े हुए रहते हैंl चूंकि इस वर्ष कोरोना महामारी का आतंक पूरी दुनिया और हमारे देश में भी फैला हुआ है इसलिए इस वर्ष बंधुओं से निवेदन है कि वह घर पर ही बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाएं और इस क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें अंत में मैं दुसाध बंधुओं से विनम्र निवेदन करना चाहता हूं कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की कोशिश करें और उन्हें बाबा साहब के बताए हुए रास्तों का अनुसरण करने के लिए कहेl
घर पर रहें ,सुरक्षित रहें
दिल्ली दुसाध परिवार
फिर सदस्यगण नमस्कार
जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप आजकल सुर्खियों में हैl इस विषय पर आप सभी सदस्यगण से निवेदन है कि आप लोग इस कोरोना वायरस से बचने के लिए आवश्यक कदम जरूर उठाएं जैसे कि बार-बार सैनिटाइजर /साबुन से हाथ धोना, संक्रमित व्यक्तियों से दूर रहना , अपने पुरे घर को सेनेटाइजर से सेनेटाइज करना और संदेह होने की स्थिति में निकट के हस्पताल में चेकअप करवाना इत्यादिl छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें, जागरूक रहें और याद रखें आपकी जानकारी ही बचाव है l आजकल हाथ मिलाने से बेहतर है कि नमस्ते का प्रयोग करें👏
जनहित में जारी
दिल्ली दुसाध परिवार
💐 प्रिय स्वजातीय बंधु आपको एवं आपके परिवार को होली के पावन पर्व की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं l आप सभी का जीवन होली के पावन रंगों की तरह खुशी ,हर्ष, उमंग एवं उल्लास,से हमेशा भरा रहे ऐसी ईश्वर से हमारी प्रार्थना एवं कामना है। ईश्वर आप सभी की हर मनोकामना को पूरी करें l होली के इस शुभ अवसर पर दिल्ली दुसाध परिवार आपकी और आपके परिवार की उज्जवल भविष्य की कामना करता है l
सादर👏
दिल्ली दुसाध परिवार
delhidusadhparivaar.org
🌹💐 हैप्पी होली।💐🌹
प्रिय सदस्य नमस्कार, आज 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर सभी महिला सदस्यों को दिल्ली दुसाध परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं l
विनीत👏👏
एडमिन /सह एडमिन
delhidusadhparivaar.org
आपको एवं आपके परिवार को गणतंत्र दिवस ,26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं
जय हिंद!
--दिल्ली दुसाध परिवार
delhidusadh parivaar.org
May the pride of tri-colour add more colours to your life.
Happy Republic Day
Jai Hind!
--Delhi Dusadh Parivaar
delhidusadhparivaar.org
Wishing you a new year full of joy, prosperity, success & good luck, Happy New Year, 2020.
Regards,
Delhi Dusadh Parivaar (Regd.)
9310397440
9818332543
delhidusadhparivaar.org
नया साल आपके जीवन में सफ़लता, सौभाग्य, उन्नत्ति एवं खुशियाँ लेकर आये I नव वर्ष, 2020 की हार्दिक शुभकामनायें,
सादर,
दिल्ली दुसाध परिवार (पंजी०)
9310397440
9818332543
delhidusadhparivaar.org
आदरणीय स्वजातीय बंधु, नम्स्कार!
सबसे पहले मैं आपको आने वाले नव वर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई प्रदान करना चाहता हूँ जैसा कि आप सभी को विदित है कि दिल्ली दुसाध परिवार (पंजीकृत) पिछले कुछ सालों से दिल्ली में स्वजातीय परिवार के सदस्यों के साथ बैठक समारोह होली मिलन वार्षिक सम्मेलन गोष्ठी आदि का अयोजन दिल्ली दुसाध परिवार के तत्वाधान में आयोजित करता आ रहा है मायापुरी (दिल्ली) में संत शिरोमणि बाबा चौहरमल जी के मंदिर का जीर्णोद्धार भी दिल्ली दुसाध परिवार के द्वारा ही किया गया है और भी दुसाध जाति के महापुरुषों के पूजा स्थल (दिल्ली) के नवीनीकरण के लिए स्वजातीय बंधुओं के द्वारा समय समय पर बैठको में माँग उठाया जाता रहा है जिस पर विचार विमर्श जारी है | स्वजातीय बंधुओं के लिए चिकित्सा सहायता भी मुख्य एडमिन(दिल्ली दुसाध परिवार) श्रीमान अजय जी के द्वारा यथा संभव किया जा रहा है क्योंकि फिलहाल वे दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में पदस्थापित हैं | मैट्रीमोनियल मैटर भी साथ- साथ दिल्ली दुसाध परिणय पुंज व्हाट्सएप ग्रुप के नाम से सक्रिय रूप से काम कर रहा है एवं जिस पर सुयोग्य वर/वधु हेतु स्वजातीय बन्धु स्वतंत्र रूप से बायोडाटा शेयर कर रहे हैं और ये बिलकुल मुफ्त है परन्तु इसका कितना लाभ दुसाध परिवार को मिला है ये आकलन करने का विषय है| महापुरूषों के जयन्ती, राष्ट्रीय महत्व के पर्व, नव वर्ष एवम् विशिष्ट समारोह इत्यादि के अवसर पर केन्द्रीयकृत संदेश भी सामान्य एस.एम.एस. के माध्यम से किया जा रहा है जिससे की ज्यादा से ज्यादा स्वजातीय बंधु समाज से जुड़ सके। इसी कड़ी में दिल्ली दुसाध परिवार का एक वेबसाइट भी तैयार कर सक्रिय कर दिया गया है स्वजातीय बंधुओं को इस वेब साइट से पंजीकृत होकर एकता एवम् सहयोग का परिचय देना चाहिए वेबसाइट का नाम delhidusadhparivaar.org है एवम् वेबसाइट को बनाने में सभी बातों का विशेष ध्यान रखा गया है बाकी इसके उपयोग में आने के पश्चात इसे और भी बेहतर किया जाएगा | सोशल मीडिया जैसे कि फ़ेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम आदि पर भी दिल्ली दुसाध परिवार सक्रिय है | देवीयों एवम् सज्जनों किसी भी सोसायटी/ग्रुप को सुचारू रूप से चलाने के लिए आर्थिक सहायता की अत्यंत आवश्यकता होती है। इस संबंध में यह सूचित किया जाता है कि दिल्ली दुसाध परिवार का एक राष्ट्रीयकृत बैंक दिल्ली में बचत खाता खुला हुआ है और उसकी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है यदि कोई भी स्वजातीय बन्धु खातें में स्वेच्छा से रकम जमा करना चाहें तो समाज के हित में जमा करा सकते हैं। परन्तु दुसाध समाज की बिडम्बना यह है कि स्वजातीय बंधु समारोह, बैठक, गोष्ठी, मिलन समारोह, वार्षिक सम्मेलन इत्यादि में बढ-चढ़ कर हिस्सा तो लेते हैं परन्तु कोई प्रतिपुष्टि/प्रतिक्रिया कभी भी किसी भी माध्यम से दिल्ली दुसाध परिवार या एडमिन / सह एडमिन को प्रेषित करने का कष्ट नहीं करते हैं जिसका परिणाम यह होता है कि समाज आगामी सुधारों से वंछित रह जाता है। अंत में स्वजातीय बंधुओं से नम्र निवेदन है कि इस मिशन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़े और समाज की उन्नति में योगदान दें | जय भीम! जय बाबा चौहरमल!
सादर
दिल्ली दुसाध परिवार (पंजी.)
Wishing you a new year, full of joy, prosperity, success & good luck . Happy New Year, 2020.
दुसाध कब हुए ? कब से है ? इसका गौरवमय अतीत कहाँ से शुरू हुआ ?